Sunday, July 15, 2012

                                   ममता को नहीं मिल रहा है कैंडिडेट
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राष्ट्रपति चुनाव के लिए पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने से इनकार करने के बाद अब उप राष्ट्रपति पद के लिए तृणमूल कांग्रेस द्वारा सुजाए गए दो नामों बंगाल विधानसभा की पूर्व स्पीकर कृष्णा बोस और बंगाल के ही पूर्व राज्यपाल रहे और गांधी  जी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी में से गोपाल गांधी ने उप राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.इससे ममता  बनर्जी को दोहरा झटका लगा है. पहला झटका कलाम ने पिछले महीने दिया था जब उन्होंने राष्ट्रपति पद का चुनाव दोबारा लड़ने से मना कर दिया था.अब गांधी के इनकार के बाद ममता के सामने अजीब सी पैदा हो गई है.इससे कई सवाल भी खड़े हो गए हैं..पहला ये कि ममता बनर्जी जब किसी उम्मीदवार के नाम का एलान करतीं हैं तो क्या वह सम्बंधित उम्मीदवार से पूछती नहीं है कि वो चुनाव लड़ना चाहते भी हैं या नहीं.दूसरा सवाल ये है कि क्या ममता बनर्जी के पास कोई इनके अलावा कोई और कैंडिडेट नहीं है जो ये चुनाव लड़ सके? सवाल यह भी उठता है कि क्या ममता बनर्जी सिर्फ यूपीए का विरोध करने के लिए राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं क्योंकि केंद्र सरकार ने उन्हें बंगाल पैकेज देने से इनकार कर दिया है?
जो भी हो मगर कलाम और गोपाल गांधी के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद ममता की राजनीतिक सोच पर सवालिया निशान जरुर लग गया है.

No comments: